Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ससमय ई पी एफ कटौती एवं मातृत्व अवकाश का भुगतान नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण - प्रकाश कुमार

 प्रकाशनार्थ 

ससमय ई पी एफ कटौती एवं मातृत्व अवकाश का भुगतान नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण - प्रकाश कुमार - 



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) दिनांक 12.11.2021 को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक.स्थानीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिलक शाह के सभागार मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम पुकार भंडारी ने किया । मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बारी बारी से उपस्थित सदस्यों की समस्याओं को सुनकर अपने वक्तव्य मे उन्होंने कहा कि एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री जी शिक्षकों के मोबाइल ट्रेकिंग की बात करतें है  और दूसरी तरफ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे शिक्षकों को समस्याओं से जूझना पड रहा है ।माननीय मुख्यमंत्री जी को पहले चाहिए कि शिक्षा विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करें ताकि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश , चिकित्सकीय अवकाश , एवं ई पी एफ कटौती ससमय नहीं किया जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण है कि नीतू कुमारी प्रा. वि हिरौली के शिक्षिका के मातृत्व अवकाश का भुगतान वर्ष  2019 का अबतक लंबित है । 



साथ ही उन्होंने कहा कि इसके जड़ मे एक मात्र शोषण एवं स्थापना कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार है ।जिला महासचिव मधुरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान हेतु जिला इकाई द्वारा जिलाधिकारी सीतामढ़ी से निराकरण करवाने के साथ - साथ दोषियों पर कठोर कारवाई की मांग करेगा मौके पर जिला कोषाध्यक्ष एहतेशाम आरिफ प्रखंड  महासचिव असगर अली ,मदन राम, चंदन कुमार,नसीम अहमद , रत्नेश्वर पासवान, बिनोद झा, सुधीर कुमार,सरोज कुमार, बिनोद झा , बच्ची देवी. प्रतिभा कुमारी , रामपुकार,  हसीन अख्तर, सत्यगस्त पासवान, सबीहा तबस्सुम , शाहनाज खातून, कुमारी पूनम यादव, अब्दुल बासित, दुखी पासवान,शाहनाज बेगम, कमलेश कुमार, आदि सैकड़ो शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे।



إرسال تعليق

0 تعليقات