Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बॉर्डर पर शराब के साथ गिरफ्तार

 


बॉर्डर पर शराब के साथ गिरफ्तार- 



सोनबरसा : ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) एसएसबी 51वीं बटालियन इंदरवा बीओपी इंचार्ज के नेतृत्व में गश्ती के दौरान नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को जवानों ने जांच के लिए रोका । जांच के दौरान डिक्की से  शराब बरामद हुआ। तस्कर की पहचान रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर निवासी रामप्रीत भगत के पुत्र हरिराम भगत के रूप में की गई है। बीओपी इंचार्ज बाबूसाहेब सिंह ने बताया कि जवान मुकेश कुमार व  निलम कुमार ने जांच के दौरान बाइक डिक्की से नेपाल निर्मित अंग्रेजी 180 एमएल  इम्पेरियल का 10 बोतल तथा 375 एमएल ब्लैक ओके का चार बोतल बरामद किया गया। ओपी इंचार्ज ने बताया कि बाइक व बरामद शराब सहित तस्कर को स्थानीय थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات