Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

किसानों के हित को ध्यान में रखकर फैसला करे सरकार : शम्स शाहनवाज

 प्रकाशनार्थ (फोटो) 18/11/2022


रीगा चीनी मिल खुलवाने के लिए मुख्य सचिव से हस्तक्षेप की मांग
किसानों के हित को ध्यान में रखकर फैसला करे सरकार : शम्स शाहनवाज- 



बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि सह सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से बात कर बंद पड़े रीगा चीनी मिल अविलंब चालू करवाने में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। मुख्य सचिव ने कहा कि मामला अदालत लंबित है, फिर भी इस समस्या के समाधान के लिए वो प्रयास करेंगे। वहीं, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने भी चीनी मिल खोलने को लेकर संबंधित मंत्रालय से जरूरी पत्राचार और सहयोग का भरोसा दिलाया है। 



गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने बंद पड़े रीगा चीनी मिल को खोलने की मांग को लेकर रीगा मिल के मुख्य द्वार पर जारी धरना प्रदर्शन में पहुंच कर आंदोलनकारी किसानों और मजदूरों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी रीगा चीनी मिल को तुरंत खोलने की पक्षधर है। किसानों के बकाया राशि का अविलंब भुगतान हो। साथ ही चीनी मिल बंद होने के जिम्मेदार मालिक ओपी धानुका के विरुद्ध कार्रवाई हो। 



शम्स ने कहा कि रीगा के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना इनदिनों राहुल गांधी के नेतृत्व में संचालित भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं, वो भी चाहते हैं कि रीगा मिल का बंद दरवाजा खुले और चीनी मिल के चिमनी से धुंआ निकले। कांग्रेस पार्टी विधायक दल के नेता के माध्यम से विधानसभा में इस मामले को जोरदार ढंग से उठाएगी और आशा है कि इस मुद्दे पर सभी पार्टियों के विधायक एकमत होंगे। शम्स ने सुझाव देते हुए कहा कि क्षेत्रीय सांसद, विधायक और विधान पार्षद अपने विकास मद की एक साल की संपूर्ण विकास राशि (5-5 करोड़) चीनी मिल के पुनर्स्थापन के लिए निवेश करें। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि नीतीश सरकार सहानुभूति पूर्वक आंदोलनकारियों की मांगों पर विचार करेगी और मामले का जल्द समाधान निकल जाएगा। 




वहीं, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार नील, अफाक खान, रकटू प्रसाद,  रितेश रमण सिंह, संजय कुमार बिररख, राजीव कुमार काजू, बिरेंद्र राम आदि ने मोदी सरकार से आग्रह किया है कि रीगा चीनी मिल को खोलने के लिए बेल आउट पैकेज राज्य सरकार को प्रदान करे। भाजपा के नुमाइंदे झूठी हरियाली आंसू बहाना बंद करे।

إرسال تعليق

0 تعليقات