Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Sitamarhi : बड़ी कार्यवाही : प्रखंड साधनसेवी रीतेश एवं सुभाष फुड प्रोडक्ट पर प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया आदेश।

 बड़ी कार्यवाही : प्रखंड साधनसेवी रीतेश एवं सुभाष फुड प्रोडक्ट पर प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया आदेश- 




सीतामढ़ी- ( prime news reporter) डीपीओ पीएम पोषण योजना संजय कुमार देव कन्हैया ने सुप्पी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को तत्कालीन सुप्पी एवं वर्तमान बोखड़ा तत्काल जिला मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय में प्रतिनियुक्त प्रखंड साधनसेवी रीतेश रंजन एवं सुभाष फुड प्रोडक्ट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश निर्गत किया है। वही रंजन को पूर्व में पदस्थापित प्रखंड में भेजकर इस अनियमितता को दबाने का असफल प्रयास करने में संलग्न पदाधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच अनुसंधान के क्रम में किये जाने का अनुरोध किया गया है। डीपीओ कन्हैया ने बताया कि विशेष सचिव सह निदेशक पीएम पोषण योजना सतीश चंद्र झा ने दूरभाष पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराने तथा राशि के वापसी के लिए कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है।



सुप्पी प्रखंड में गबन का मामला प्रकाश में आने के पश्चात जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। प्रखंड में मध्याह्न भोजन योजना के परिवर्तन मूल्य की राशि गबन एक प्रकार से साइबर क्राइम की परत दर परत उदभेदन हो रहा है। अभी तक 12  विद्यालय के अभिलेखीय जांच में सुभाष फुड प्रोडक्ट को कुल 1014038 हेराफेरी की राशि का भुगतान प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया गया है। म वि मनियारी संस्कृत 22258, सुप्पी कन्या 55123, बरहरवा 37579, नरकटिया सुप्पी 129632, ससौला बालक 74017, बोकटा अनुसूचित 64967, हरपुरपिपरा 120715, सोनारवान 181735, गम्हरिया 81614, नरहा 95706, ददनचक 39494, मदरसा अरबिया इमदादुल उलूम 111198 की राशि की गबन प्रमाणित हुई है। गठित समिति द्वारा जांच जारी है। अगले एक सप्ताह में विद्यालयवार जांच करते हुए गबन एवं हेराफेरी की राशि का आकलंन कर लिया जाएगा।




إرسال تعليق

0 تعليقات