Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिहार लीगल नेटवर्क के तत्वावधान में अधिवक्ताओं व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

 बिहार लीगल नेटवर्क के तत्वावधान में अधिवक्ताओं व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित - 

    सीतामढ़ी  ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 




बिहार लीगल नेटवर्क, सीतामढ़ी जिला इकाई के तत्वाधान में अधिवक्ताओं, मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक रविवार को स्थानीय एक होटल के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता लीगल फेल्लो सेराज अहमद ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार लीगल नेटवर्क डायरेक्टर सह पटना हाई कोर्ट की अधिवक्ता सविता अली  मुख्य अतिथि के रूप में  मौजूद  थी। बैठक को सम्बोधित करते हुए  सविता अली ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति निशुल्क कानूनी सहायता पहुंचना ही इस नेटवर्क का मकसद है। अगर हम घटनाओं पर नजर डाले तो  खास कर लैंगिक अपराध के मामले में अधिकतर कमजोर तबके के लोग ही ऐसी घटनाओं का शिकार होते है, ऐसी सूरत में न्याय की लड़ाई लड़ना कितना मुश्किल होता उसका अंदाजा लगाया जा सकता है।  ऐसे लोगो के लिए बिहार लीगल नेटवर्क एक उम्मीद की किरण है। उन्होंने यह भी 

कहा कि बिहार लीगल नेटवर्क किस परिस्थिति में वजूद में आया इस पर उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया की बिहार लीगल नेटवर्क वकीलों और सामाजिक कानूनी पेशेवरों का एक नेटवर्क है, जो समाज के कमज़ोर वर्गो को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करता है। समुदायों विशेष रूप से अल्पसंख्योको और दलितों और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के अधिकारों के निरंतर उल्लंघन के मद्देनजर 1 फरवरी 2021 को पटना में बिहार लीगल नेटवर्क की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहा हर पीड़ित व्यक्ति को सुविधाजनक कानूनी सेवाएं और निष्पक्ष न्याय मिल सके। इसके अलावा उन्होंने  बिहार लीगल नेटवर्क के मिशन, विजन, कार्य क्षेत्र और मुख्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में नेटवर्क को काफ़ी मजबूत किया जायेगा और यहां के हर जरूरत मंद लोगो को कानूनी सहायता दी जाएगी जिसमे उन्होंने स्थानीय सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की। 

 बैठक में मौजूद  युवा  कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष शम्स शाहनवाज, समाजसेवी प्रमोद नील, आदि ने बिहार लीगल नेटवर्क की सराहना की और हर तरह के सहयोग की बात कही । बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिसुज्जमा निराले, सुबोध कुमार,  अधिवक्ता राहुल कुमार, संतोष कुमार, श्याम किशोर,  दिनेश राम, जफर आलम,। रणधीर कुमार, सुबोध आदि लोग खास तौर से मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات