गर्लफ्रेंड के बुलाने पर पहुंचा बॉयफ्रेंड घर- बुलाती है मगर जाने को नहीं
घर में कोई नहीं है, आ जाओ,’ गर्लफ्रेंड के बोलने पर घर पहुंचा लड़का, घरवालों ने चोर समझ कूट दिया
बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ़्रेंड को घड़ी लेकर मिलने पहुंचा था
गर्लफ़्रेंड के परिवार वालों ने इतनी पिटाई की बॉयफ्रेंड जा पहुंचा अस्पताल
उत्तर प्रदेश के बांदा जिला का मामला है
गर्लफ़्रेंड-बॉयफ़्रेंड के बीच मिलना-जुलना तो लगा रहता है. घरवालों की नज़र बचाकर मिलना-जुलना आसान नहीं होता और प्रेमी जोड़ों को बहुत
परेशानियां होती है. गर्लफ़्रेंड से मिलने के चक्कर में कई बार लड़कों की धुनाई भी हो जाती है. कुछ ऐसा ही बांदा, उत्तर प्रदेश के एक युवक के साथ हुआ. बेचारा अपनी प्रेमिका से मिलने गया था लेकिन गर्लफ़्रेंड के घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी.घर पर कोई नहीं है
गर्लफ़्रेंड के घरवालों ने पीट दिया घर पर कोई नहीं है’। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज़िला बांदा, उत्तर प्रदेश के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 साल का एक लड़का डीजे का काम करता था. युवक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो बुधवार रात को शादी में डीजे का काम कर लौट रहा था कि उसकी गर्लफ्रैंड का कॉल आया।
( प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली के लिए नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग करने के लिए कॉल- 9934145281)
0 Comments