Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी : नानपुर : अगलग्गी में दो व्यक्तियों की जलने से मौत: कई मवेशी भी झुलसे

 सीतामढ़ी : नानपुर : अगलग्गी में दो व्यक्तियों की जलने से मौत: कई मवेशी भी झुलसे- 



नानपुर (प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) नानपुर थाना क्षेत्र के गौड़ा पंचायत चटगौरा गांव स्थित वार्ड 10 में चुमन राम के फूस व एस्बेस्टस की घर में शनिवार की देर रात आग लगने से घर समेंत घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन एवं सोने के लिए रखे फर्नीचर जल कर खाक हो गई।अगलगी की इस घटना में एक महिला समेंत दो व्यक्ति एवं एक भैंस व तीन बकरी की झुलसने से मौत हो गई।जबकि एक मवेशी झुलस कर बुरी तरह से जख्मी हो गई है।मृतक की पहचान गृह स्वामी  चुमन राम की पत्नी रामपरी देवी(60) एवं उनकी नाती कार्तिक कुमार के रूप में हुई है।घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात तकरीबन ग्यारह बजे जब परिवार के सभी लोग अपने घर में सो रहे थे,की उसी समय अलाव से अचानक आग लग गई एवं आग की तीव्र लपटों ने चुमन राम के आवाशीय घर को अपने आगोश में ले लिया व देखते ही देखते पूरा घर को अपने आगोश में ले लिया।अगलगी की इस घटना में घर में सोए गृह स्वामी की 60 वर्षीय पत्नी रामपरी देवी व उनकी दस वर्षीय नाती कार्तिक कुमार की जलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि मृतका की एक छोटा पौत्र  टट्टी फार कर किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचा लिया।घटना में एक भैंस व तीन बकरी की भी झुलसने से मौत हो गई।जबतक ग्रामीण आग पर काबू पाते तबतक परोस के सुरेश राम के आवाशीय घर व उसमें रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गई।ग्रामीणों किसी तरह से कड़ी मशक्कत कर चापाकल से पानी पटा कर आग पर काबू पाया।घटना के समय गृह स्वामी घर पर नही थे, वह चिमनी में मजदूरी करते है।घटना की सूचना मिलते ही नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन, सहायक अवर निरीक्षक सूर्यनारायण पासवान एवं राकेश झा पुलिस बल के साथ पहुँच कर शव को मलवे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।इधर घटना के बाद मृतक के स्वजनों एवं रिस्तेदारों में कोहराम मच गया है।

मृतक के परिजनों की चित्कार से पूरी रात दिन हर कोई आने जाने वालों की आंखे नम होती रही।सूचना मिलते ही ।रविवार को सूचना मिलते ही बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव,पुपरी एसडीओ नवीन कुमार, सीओ अशोक कुमार,उप प्रमुख मोहम्मद मोज़म्मिल हुसैन,मुखिया पति राजमंगल राय, पंसस श्री नारायण पंडित, पूर्व मुखिया पुष्पा देवी, समाजसेवी  मिठू कुमार पान व मोहनी पंचायत के सरपंच पति संजीव कुमार घटना स्थल पहुँच कर अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।बिधायक ने मृतक के आश्रितों को आपदा से चार चार लाख रुपए अबिलम्ब दिलाने का निर्देश अधिकारियों को दिए।एसडीओ नवीन कुमार ने  इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बर्तन, साड़ी,त्रिपाल व हाइजीन कीट के अलावा जरूरत की सामग्री उपलब्ध करा दिया है।एसडीओ ने कहा की प्रशासन की ओर 50किलो चावल एवं 50 किलो गेहूं के अलावा अन्य जरूत की सामग्री दिए गए हैं। नानपुर अंचल कार्यालय से सीओ ने पीड़ित परिवार को तत्काल  एक पॉलीथिन उपलब्ध करा दिया है।मुखिया राज लक्ष्मी देवी ने मृतक की अंत्येष्टि के लिए छह हजार रुपये दिया है।



إرسال تعليق

0 تعليقات