फतुहा, वाणी पुस्तकालय, श्री लालू प्रसाद यादव जी का76वी जन्मदिवस धूमधाम सेमनायी गयी
राजद प्रखंड की ओर से राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव जी का जन्मदिन मनायी गयी, इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव, शिवपूजन प्रशांत, गौतम कुमार सिंह, भोला सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, मनोज यदुवंशी, महंत परमानंद दास, अरविन्द यादव, अपलेन्दु कुमार, पारसनाथ यादव, दिलीप यादव, मनोज यादव मो कुदुस, विपिन बिहारी निर्मल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे, केक काटकर76वी जन्मदिन मनायी गयी एवं मिठाई वितरण किया गया, समारोह की अध्यक्षता डॉ दयानंद प्रसाद यादव, नगर अध्यक्ष ने किया वही गंगापुर गांव में समारोह की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया।
0 Comments