Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अंग्रेजी श*राब , देशी व त*स्कर । पुलिस को बड़ी सफलता

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी:  पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात स्थानीय थाना से देवेंद्र कुमार एवं पुलिस बल ने रसलपुर बाजार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें एक लड़का पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. वह इनरवा टोल निवासी अजय मंडल था.

  जिसके पास से दो पीस नेपाली सोफी शराब बरामद की गई. पुलिस के कड़ाई से पूछताछ पर उसने रसलपुर से बनटोलवा जाने वाले रास्ते का पता बताया. जहां से तस्कर रामकरण साहनी व राजकुमार को शराब का कारोबार करते पकड़ा गया वहां से 159 पीस नेपाली सॉफी शराब बरामद हुई. वही तीन पीस मैकडॉवेल तथा इक्कीस पीस गोल्डन ओके शराब भी बरामद की गई.  अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 7.875 लीटर थी. साथ ही दो तस्कर संतोष साह एवं संतोष कुमार वहां से फरार होने में सफल रहे. उक्त सभी तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज करें तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा दो की तलाश जारी है. यह जानकारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने दी.

إرسال تعليق

0 تعليقات