Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

वन विभाग की टीम ने 10 फीट लंबे किंग कोबरा को पकडा, सबसे विषैले सांपो मे से एक है किंग कोबरा।

 


वाल्मिकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत के रति टोला गांव में एक विशाल किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया। कोबरा की लंबाई करीब 10 फीट है। अजगर के आकार के किंग कोबरा के मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। गांव से पास एक खेत से वन विभाग की टीम ने विशालकाय सांप को घंटो मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। इस बाबत पूछे जाने पर फील्ड अस्सिटेंट सोनू कुमार ने बताया कि इस आकार का कोबरा बहुत कम ही मिलता है यह काफी जहरीला होता है। इनका जहर अगर आंखों में चला जाए तो सही इलाज न मिलने पर आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इसके डंसने से एक हाथी की भी मौत हो सकती है। इसके काटने से मात्र 30 मिनट में इंसान की मौत हो जाती। कोबरा भी अन्य सांपों की तरह घोंसला बनाते हैं और अपने अंडे देते हैं। मादा कोबरा लगभग 20 अंडे देती है। इसे सिर्फ नेवला ही मार सकता है। वन विभाग की  रेस्क्यू  टीम  फील्ड अस्सिटेंट सुनील कुमार,   शंकर,विजय, गोरखराम, मणीभूषण कुमार आदि ने इसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات