Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के महुआइन में 11000 के करं*ट से राजमिस्त्री की मौ*त

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के महुआइन वार्ड एक निवासी शिवजी साहनी की शुक्रवार की देर रात 11000 का करंट लगने से मौत हो गई . 11000 का करंट उसके आवास के ऊपर से गुजर रहा है जिसकी जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी जा चुकी है. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे वह अपने छत पर गया जहां बारिश के कारण करंट प्रवाहित होने से करंट ने उसे खींचकर नीचे फेंक दिया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. आसपास के लोग उसे आनन - फ़ानन में लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल पहुंचे.

जहां से उसे रेफर कर दिया गया जिसके बाद एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. लाख प्रयास के बावजूद देर रात निजी अस्पताल वाले ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस की सहायता से उसका पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. शिवजी शाह राजमिस्त्री का काम किया करता था. उस के पीछे उसकी पत्नी शारदा देवी हैं उसके दो पुत्र एवं एक पुत्री है. सभी के पास रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. गौरतलब है कि जिस रास्ते से महुआइन बाजार से आगे जाया जाता है वहां घनी आबादी है और सड़क किनारे ही 11000 का कई पोल लगा हुआ है. जो सिर्फ शिवजी साहनी के घर के ऊपर से ही नहीं करीब एक किलोमीटर तक दर्जनों घर के ऊपर से गुजरता है. साथ ही कई पेड़ ऐसे हैं जो 11000 के तार से सटते रहते हैं. बरसात के दिनों में गहरी घटना को दावत दे रहे हैं.

आसपास के लोगों ने बताया कि जब भी बिल लेने के लिए बिजली विभाग से लोग आते हैं तब उनसे निवेदन किया जाता है कि इस 11000 के तार का कोई उपाय किया जाए. परंतु पिछले साढ़े चार वर्षों से उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है. मौके पर समाज से भी वह जदयू नेता अशोक रजक ने मृतक के परिवारों की काफी मदद की एवं इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहे.
#करंट_से_मौत #बाजपट्टी #महुआइन #सीतामढ़ी 

إرسال تعليق

0 تعليقات