Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

उप.द्रवियों ने चाकू गो.द.कर मार दिया

 


( प्राइम न्यूज़ रेपोर्टेट) नानपुर(सीतामढ़ी ):-  गुरुग्राम सेक्टर 57की अंजुमन  मस्जिद बीती रात उपद्रवियों हमला कर दिया जिसमे थाना क्षेत्र के पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मानियाडीह गाँव निवासी मोहम्मद मुस्ताक उर्फ लड्डू के घर पर11बजे दिन में जब यह खबर मिली कि आपके लड़का नायब इमाम हाफिज शाद को उपद्रवियों ने मस्जिद में घुसकर चाकू गोद कर हत्या कर दिया है।सुनते ही इनका होश उड़ गया।गाँव मे कोहराम मच गया।जहां जो लोग थे सुनने और सांत्वना देने के लिए भीड़ लग गयी।मां सनोवर खातून का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक के पिता ने बताया कि मुझे तीन लड़का और चार लड़की है।सबसे बड़ा लड़का मोहम्मद सादाब अनवर गुरुग्राम में टयूशन पढ़ाने का करता था।दूसरा लड़का मृतक नायब इमाम हाफिज शाद भी तीन वर्ष पूर्व भी गुरुग्राम गया और ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। 2022के दिसंबर महीना से मस्जिद में इमामत करने का काम शुरू किया।तीन वर्ष से बाहर रहने के कारण उसे बार बार आने के लिए कहा जाता था। परंतु नही आ पा रहा था।बहुत कहने पर घर आने के लिए तैयार हुआ और आज का ही टिकट था।परंतु एक दिन पूर्व ही उपद्रवियों ने इसकी हत्या कर दिया मेरे अरमान पर पानी फेर दिया।अब हम लोगो को कौन देखेगा।इन्होंने कहा कि चार लडक़ी में अभी एक कि ही शादी हुई हैं तीन का शादी बाकी है।


तीसरा लड़का मोहम्मद सादिक उम्र12वर्ष अभी छोटा है और पढ़ाई करता है।

मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना देने वाले में उपप्रमुख मोज़म्मिल हुसैन, पूर्व मुखिया कमरे आलम उर्फ दुलारे, मुखिया ज्याउल्लाह परवेज उर्फ दुलारे, मोहम्मद नूरानी, महफूज आलम एम आई एम नेता मोहम्मद चाँद, मोहम्मद इरशाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।इनलोगों ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषी को सजा देने की मांग की है।


إرسال تعليق

0 تعليقات