Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

परिहार में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में श/ व बरामद


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) परिहार : थाना क्षेत्र के मसहा गांव में बुधवार को तालाब से संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान मसहा गांव निवासी मोहम्मद मोफीद अंसारी की 23 वर्षीया पुत्री फरजाना खातून के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय एवं सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वहीं पुलिस ने मामले की जांच की,लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी प्रक्रिया से इनकार कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनवाकर लाश परिजनों को सौंप दिया है। मृतका फरजाना की मां नजमा खातून ने पुलिस को दिए पंचनामा में बताया है कि फरजाना मंगलवार की शाम से ही गायब थी। उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह तालाब की ओर गए लोगों की नजर पानी के ऊपर उपलाते लाश पर पड़ी। लाश को तालाब से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसकी पहचान फरजाना के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई। लेकिन स्वजन कानूनी प्रक्रिया में जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शव को परिजन के हवाले कर दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार फरजाना की शादी करीब 6 माह पूर्व बेला थाना क्षेत्र के खुरसाहा गांव निवासी मोहम्मद फिरोज अंसारी के पुत्र नबीब अंसारी से हुई थी।



إرسال تعليق

0 تعليقات