Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हथि*यार के साथ अपराधी गिरफ्तार | #सीतामढ़ी #बिहारपुलिस #biharpolice #arrest


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) दिनांक-23.03.2024 को समय करीब 16:35 बजे थानाध्यक्ष, रून्नीसैदपुर थाना द्वारा पुलिस दल के साथ थानाक्षेत्र के मोरसंड गाँव के समीप एन०एच०-77, तेईस माईल के पास वहन वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी दौरान दो बाईक पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस को देखते ही अपना बाईक घुमाकर भागने का प्रयास किय पर पुलिस बल के सहयोग से उन्हें दबोच लिया गया।

पकड़ाये अपराधियों के बदन की तालशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा उनके पास से दो बाईक भी जब्त किया गया है। उक्त संदर्भ में रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-98/24, दिनांक-23.03.2024, धारा-25(1-b)a/26/35 Arms Act दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों द्वारा दिनांक 06.03.2024 को ग्राम हिरदोपट्टी में CSP संचालक से 239,460/- की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में रून्नीसैदपुर थाना कांड सं0-69/24 दर्ज है, में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है।


> गिरफ्तार अपराधी का नाम पता:-

1-मनोज कुमार पिता ललन साह, ग्राम हिरदोपट्टी, थाना-रून्नीसैदपुर, जिला-सीतामढ़ी

2-विलाश कापड़ पिता महेन्द्र कापड, ग्राम माधोपुर सारनाथ, थाना रुन्नीसैदपुर, जिला-सीतामढ़ी 3-मो० मेराज पे० मो० जफरूल, ग्राम-रैनशंकर, थाना-रुन्नीसैदपुर, जिला-सीतामढी

> बरामद समान का विवरण:-

1- देशी कट्टा 01

2-देशी पिस्टल- 01

3-जिन्दा गोली 03 4 मोटरसाईकिल- 02

5-नगद रूपया- ₹2800/-


> अपराधिक इतिहास :-

(1) मनोज कुमार पिता ललन साह, ग्राम हिरदोपट्टी, थाना-रुन्नीसैदपुर, जिला-सीतामढ़ी 1-पिपराही (शिवहर) थाना कांड सं0-36/18, दिनांक-06.04.2018, धारा-25(1-b)a/26/35 Arms act 2-रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-690/18, दिनांक-19.11.2018, धारा-356/379 भा०द०वि० ।

(2)-मो० मेराज पे० मो० जफरूल, ग्राम रैनशंकर, थाना-रुन्नीसैदपुर, जिला-सीतामढ़ी

1-रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-55/19, दिनांक-08.02.2019, धारा-393 भा०द०वि० ।

2-सन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-56/19, दिनांक 08.02.2019, धारा-25(1-b)a/26/35 Arms act (3)-विलाश कापड़ पिता महेन्द्र कापड़, ग्राम माधोपुर सारनाथ, थाना-रुन्नीसैदपुर,

1-रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-690/18, दिनांक-19.11.2018, धारा-356/379 भा०द०वि० ।

> छापामरी टीम में शामील पुलिसकर्मी :-

पु०नि० सह थानाध्यक्ष, रून्नीसैदपुर मुकेश कुमार, -परि०पु०अ०नि० अमृत कुमार पाल, परि०पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, रिया कुमारीमृ, त्युंजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, उमेश चौधरी

Post a Comment

0 Comments