दो लड़कियों के अपहरण की प्राथमिकी। #viral #trending #kidnap
{ Prime news reporter} बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण की प्राथमिकी उसके नाना ने कराई है घटना 23 मार्च की है जब लड़की अपने घर से सामान लाने बरहरवा चौक पर गई लेकिन वापस नहीं आई. प्राथमिकी में सोनू कुमार, हरिश्चंद्र मंडल, धर्मेंद्र कुमार रामचंद्र मंडल शिव शंकर मंडल को नामजद अभियुक्त बताया गया है. घटना का अनुसंधान पीएस आई सपन कुमार कर रहे हैं.
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्ष की लड़की की भगाकर ले जाने की प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. जिसमें दिल्ली रहने वाले अजय साहनी को नाम जद अभियुक्त बताया गया है एवं उसके मोबाइल नंबर का जिक्र भी किया गया है. घटना 21 मार्च की है. घटना का अनुसंधान पीएस आई सोनेलाल कुमार कर रहे हैं.
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण की प्राथमिकी उसके नाना ने कराई है घटना 23 मार्च की है जब लड़की अपने घर से सामान लाने बरहरवा चौक पर गई लेकिन वापस नहीं आई. प्राथमिकी में सोनू कुमार, हरिश्चंद्र मंडल, धर्मेंद्र कुमार रामचंद्र मंडल शिव शंकर मंडल को नामजद अभियुक्त बताया गया है. घटना का अनुसंधान पीएस आई सपन कुमार कर रहे हैं.
0 Comments