Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

स्वर्ण व्यवसाई के दूकान में मा**री गो**ली। पिस्तौ**ल के ब*ट से मार कर किया ज़ख्मी।


 स्वर्ण व्यवसाई के दूकान में मारी गोली। पिस्तौल के बट से मार कर किया ज़ख्मी।


( Prime news reporter ) :- सीतामढ़ी दिन दहाड़े सोने चांदी की दूकान में लुट की घटना ने इलाक़े में सनसनी फैला दी है। मामला पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर बाज़ार का है।बाईक सवार तीन  नक़ाब पोश अपराधिओं ने श्री रमेश ज्वेलर्स की दूकान में घुसकर किया फायरिंग। पिस्तौल के बट से किया ज़ख्मी।


बाईक सवार तीन नक़ाब पोश अपराधिओं ने पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर बाज़ार में मौजुद श्री रमेश ज्वेलार्श की दूकान में घुसकर दो तीन फायरिंग कर दहशत फैला दिया। उसके बाद पिस्तौल के बट से दुकानदार ऋषिकेश जायसवाल के सर पर हमला कर ज़ख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने ऋषिकेश जायसवाल को इलाज़ के लिए पी एच सी पुपरी में भर्ती कराया है।

जहां उसका इलाज चल रहा है। दूकान से कितने का लुट हुआ है इसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता है । ऋषिकेश ने बताया कि अपराधी तीन की संख्या में थे। सभी ने अपना चेहरा ढका हुआ था। वह मुझे निशाना बना कर दो तीन फायरिंग भी किया। घटना के बाद ऋषिकेश का इलाज़ पुपरी में चल रहा था। जहां से बेहतर इलाज़ के लिए सीतामढी सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है।

पुपरी के आवापुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में नकाबपोश ने घुस कर की गोलीबारी - लूटपाट दुकानदार घायल

#लूट #गोलीबारी #आवापुर #crimenews #puprinews #sitamarhitimes #bajpatti #bajpattiinkhabar #primenews #bbcaajtak #bpnu

Post a Comment

0 Comments