Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मधुरापुर में पानी मे करंट से भैस की मौत


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : मधुरापुर पंचायत के वार्ड 8 निवासी राजाराम मुखिया की भैंस की मौत करंट लगने से हो गई. पंचायत के मुखिया लालजी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भैस सुबह चर के वापस आ रही थी तभी एक बिजली के पोल के पास जमा पानी मे करंट के प्रवाह के वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को दे दी गई.
आप भी रहे सावधान ।।। हो रही बारिश में करंट आने की समस्या हो सकती है। 



إرسال تعليق

0 تعليقات