Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाढ़ पानी मे दह के आयी अधे**ड़ की ला**श । सनसनी

 बाढ़ के पानी में डूबने से अधेड़ की मौत 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  - बेला थाना क्षेत्र के बाया लचका के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सोमवार की सुबह लचका से पश्चिम स्थित बंसवारी से उसका शव बरामद हुआ। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।


मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के ही फुलहट्टा गांव निवासी किशोरी राय के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। मामले को लेकर पत्नी पार्वती देवी ने यूडी केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक किशोरी नेपाल के पोखरभिंडा गांव स्थित अपनी बेटी के घर गया था। अनुमान है कि लौटने के क्रम में बाया लचका पर पानी का अत्यधिक तेज बहाव होने के कारण किशोरी उसमें बह गया। जिससे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।

إرسال تعليق

0 تعليقات