Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बेलसंड में एक और तटबंध टूटा। त्रासदी का मंजर जारी। छत पर तंबू गाड़ के रहने पर मजबूर


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बेलसंड--बागमती नदी का बायां तटबंध मधकौल व सौली में टूटने के बाद चारो तरफ तबाही का मंजर है समय रहते ऊँचे स्थानों पर पहुँच जाने के कारण कही जान माल की क्षति नही हुई है  प्रखंड़ क्षेत्र के 9 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुआ है चारो तरफ पानी ही पानी के कारण प्रशासन चाहकर भी राहत पहुचाने में असमर्थ है

मधकौल मारर के लोग मधकौल टुटान स्थल से  लेकर मारर पुल  तक  व सौली रुपौली के लोग  सौली व रुपौली तटबंध पर शरण लिए हुए है  मारर गांव के राजा सिंह राकेश सिंह, अभय सिंह ,प्रबीन झा, हरिशंकर मिश्र, सतीश सिंह सोली गांव के गया सिंह, प्रबीन सिंह, मंगल पासवान, हरिंदर पासवान, बुला पासवान,विनीत सिंह,सहित सैकड़ो लीगो ने बताया कि अबतक प्रशासन के तरफ से किसी प्रकार की सहायता नही की गई है लोग खुले आसमान के बीच जीने को विवश है विधुत विभाग के सहायक अभियंता वासिफ फरीदी ने बताया कि विधुत पावर सब स्टेशन चंदौली में पानी घुसने के कारण व तैतीस हजार पोल का डुमरिया घाट पर गिरने के कारण विधुत सेवा पूर्ण रूप से बाधित है संचार व्यवस्था भी पूर्ण रूप से बाधित है ऊँचे स्थान पर चढ़कर मोबाइल का नेटवर्क मिलता है।

إرسال تعليق

0 تعليقات