( prime news reporter) सोनबरसा प्रखंड में 17 से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव व ब्लॉक कॉर्डिनेटर अभिमन्यु कुमार झा ने प्रखंड परिसर से स्वच्छता ही सेवा के जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता ही सेवा के तहत सभी पंचायतों में सामूहिक स्वच्छता परिसर, कचरा प्रसंस्करण इकाई, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि की साफ-सफाई लगातार की जा रही है। इसके तहत पंचायत भवन परिसर और आसपास के इलाके में सफाई कर कचड़े का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के संकल्पों के साथ सेवा ही पखवाड़ा जागरूकता रथ गांव-गांव का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेगा। कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा। मौके पर सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक, अंचलकर्मी मौजूद थे। बताया गया कि बेहतर कार्य करने वाले को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
0 تعليقات