Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

BIG BREAKING : वार्ड सदस्य और सचिव पर 28 लाख गबन का केस

 वार्ड सदस्य और सचिव पर 28 लाख गबन का केस


, PRIME NEWS REPORTER NANPUR : थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत के वार्ड एक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में 28 लाख रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में 06 वर्ष बाद वार्ड सदस्य सुरेश मांझी और वार्ड सचिव राकेश कुमार साह पर थाने में एफआईआर हुई है। पंचायत सचिव अनंत कुमार सिंह के लिखित आवेदन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में नल जल योजना में फरवरी 18 और जून में 21 लाख से अधिक राशि ट्रांसफर की गई। जून 18 में ही गली नाली योजना में सात लाख रुपये की राशि दी गई। सभी राशि वार्ड सदस्य और सचिव द्वारा निकाल ली गई। परंतु योजना से जुड़े अभिलेख, नापी पुस्तिका आदि जरूरी कागजात विभाग को नही सौंपी गई। कई बार पत्र के द्वारा सूचना दी गई। बीडीओ के आदेश पर यह एफआईआर हुई। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एफआईआर हुई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई होगी।


#LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI



Post a Comment

0 Comments