बाइक सवार चालक ने एक 15 वर्षीय युवक को ठोकर मार दिया-मृ//त घोषित
सोनबरसा थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव के समीप इंडो नेपाल रोड पर मंगलवार के देर शाम एक बाइक सवार चालक ने एक 15 वर्षीय युवक को ठोकर मार दिया है जिससे बुरी तरह से घायल हो गया घायल युवक को स्थानीय सीएचसी इलाज के हेतु लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.युवक की पहचान थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव वार्ड एक निवासी दिनेश पासवान के 15 वर्षीय पुत्र दीपेश कुमार के रुप में की गई है ।
घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने दल बल के साथ पहुंचा. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव निवासी फेकन साह के पुत्र अजय कुमार साह द्वारा अपने बाइक से ठोकर मार दिया था, जिससे अजय साह भी मामुली घायल हो गया जहां ग्रामीणों के द्वारा उसे पकड़कर थाने के हवाले किया गया है
थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जिस बाइक से ठोकर मारी है उस बाइक सहित चालक को बाइक को जब्त करते हुए थाना लाया गया है।
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#trendingnews #viralblogs #viralvlogs #indianews
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments