Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जिलाधिकारी के द्वारा किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण। पाई गई खामियों एवं चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर सिविल सर्जन को लगाई फटकार।

 प्रेस विज्ञप्ति : दिनांक 24 अप्रैल 2025: 

देर शाम जिलाधिकारी के द्वारा किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण। पाई गई खामियों एवं चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर सिविल सर्जन को लगाई फटकार।


जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा बाजपट्टी एवं बथनाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का देर शाम औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बाजपट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए०पी झा अनुपस्थित पाए गए।साथ ही डॉक्टर परवेज अली अपने ड्यूटी से गायब मिले।


ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया गया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में रोस्टर के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। वही डॉक्टर ए०पी झा एवं डॉ० परवेज अली का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।वहीं बथनाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर रविंद्र कुमार साह अपने ड्यूटी से गायब मिले।इस पर जिलाधिकारी ने उनका भी एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। 

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि निरीक्षण के क्रम में जो खामियां पाई गई हैं उनको शीघ्र दूर किया जाए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर निगरानी की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।उन्होंने स्पष्ट कहा कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।मौके पर डीपीएम स्वास्थ्य विभाग आसित रंजन भी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments