#बाजपट्टी प्रखंड का नाम किया ऊंचा ❤️
चंचल कुमारी व पुजा कुमारी🎉
#सीतामढ़ी : शहीद प्रह्लाद बैठा की दोनों पुत्री का बिहार पुलिस में चयन #मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र।
यह दोनों बच्ची #सीतामढ़ी जिला के #बाजपट्टी प्रखंड #रसलपुर गांव निवासी CRPF जवान शहीद प्रह्लाद बैठा की पुत्री है छोटी सी उम्र में सर से पिता का साया उठ गया पर अपने हौसला जारी रखते हुए प्रथम प्रयास में ही उक्त पद प्राप्त कर लिया जो ये मिशाल है।
पति के #अनुपस्थिति में बच्ची की मां शहीद की विधवा पुनम देवी द्वारा घोड़ आभाव में बच्चों का पालन पोषण करते हुए इस मुकाम पर पहुंचाना #नारीशक्ति का प्रतिक है। मैं इन दोनों बहनों की #उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं।🎉🎉🎉❤️
0 Comments