( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बखरी से बुधवार की सुबह मो आमिर हुसैन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी है उसके ऊपर आगरा के हरी पर्वत थाना अंतर्गत दर्ज़ प्राथमिकी के आधार पर की गई. आगरा से एसआई मो अतीक एवं कांस्टेबल संजय आए थे. स्थानीय थाना से पी एस आई प्रमोद कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से आरोपी के घर छापेमारी की गई थी. उसकी गिरफ्तारी के विषय में बताया गया कि आगरा में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक लड़की ने शारीरिक शोषण का आरोप उक्त आरोपी के ऊपर लगाया है. गिरफ्तार व्यक्ति को आगरा पुलिस अपने साथ ले गई.
0 Comments