Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डीएम ने वरीय अधिकारियों के साथ लॉकडाऊन का सख्ती से अनुपालन,वैक्सीनेशन,टीका एक्सप्रेस,टेस्टिंग कंटेनमेंट जोन, सामुदायिक रसोई संचालन आदि को लेकर किया बैठक।........संभावित बाढ़ को लेकर जून माह में अधिक से अधिक टीकाकरण का दिया निर्देश।।

 डीएम ने वरीय अधिकारियों के साथ लॉकडाऊन का सख्ती से अनुपालन,वैक्सीनेशन,टीका  एक्सप्रेस,टेस्टिंग कंटेनमेंट जोन, सामुदायिक रसोई संचालन आदि को लेकर किया बैठक।........संभावित बाढ़ को लेकर जून माह में अधिक से अधिक टीकाकरण का दिया निर्देश।।  



सीतामढ़ी। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी ने ने समाहरणालय में लॉकडाऊन का सख्ती से अनुपालन,,कोरोना वैक्सीनेशन,टीका एक्सप्रेस,कोरोना टेस्टिंग, कंटेनमेंट जोन सेनिटाईजेशन,कम्युनिटी किचेन संचालन, कालाबाजारी आदि को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों एवम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा कर कई निर्देश भी दिए। उन्होंने  कोरोना संक्रमित मरीजों के होम आइसोलेशन में टेलीमेडिसिन समेत चिकित्सकीय सुविधा,मेडिकल किट व जांच,जागरूकता,सामुदायिक रसोई  आदि कई बिन्दुओं पर भी विस्तृत समीक्षा कर संबधित पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

 । डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा  ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 1जून तक प्रभावी लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात् 8 जून तक कतिपय छूट के साथ विस्तारित किया गया है।सभी प्रखण्ड में सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन हेतु सभी सीओ, एसएचओ ,बीडीओ आपस मे समन्वय के साथ लगातार गश्ती करे। निर्धारित समयानुसार दुकानों को बंद कराए ,उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें।

   समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि लोगो को जागरूक कर लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।प्रत्येक पीएचसी ,सीएचसी के अतिरिक्त टीका एक्सप्रेस द्वारा अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करवाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिला होने के कारण जून माह में हमे अधिक से अधिक टीकाकरण कर लेना होगा।टेस्टिंग कार्य की समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा सभी एमओआईसी,बीएचएम को सख्त निर्देश दिया कि रैपिड एंटीजन से कोविड जांच आधिकाधिक कराएं।यद्यपि हाल के दिनों में कोविड पॉजिटिविटी दर में गिरावट देखने को मिली है तथापि अभी सतर्क रहने की आवश्यकता है और ग्रामीण क्षेत्रो मे आधिकाधिक टेस्टिंग कराएं।कैंप मोड में स्थल चिन्हित कर आरटीपीसीआर जांच भी कराना सुनिश्चित कराएं।सभी प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को सख़्त निर्देश दिया गया कि लक्ष्य अनुरूप प्रत्येक दिन रेपिड एंटीजन टेस्ट अवश्य करवाना सुनिश्चित करें।

   कोरोना संक्रमित मरीजों के ट्रीटमेंट के संबंध में डीएम ने कहा कि सभी पीएचसी ,सीएचसी स्थानीय होम आइसोलेशन वाले मरीजों के नियमित फॉलो अप करें तथा हिट ऐप पर संक्रमित मरीज के स्वास्थ्य का अपडेट संधारित करे।टैग किए गए स्वास्थ्य कार्यकर्ता संक्रमित मरीज के घर जाकर उनका ऑक्सीजन लेवल तथा बुखार निश्चित रूप से जांच कर हिट (होम आइसोलेशन ट्रेकिंग) एप पर फोटो सहित अपलोड करें।ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीज को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार कोविड केंद्र में भर्ती कराए।

Post a Comment

0 Comments