नीतीश कुमार जी ने लॉक डाउन मे कई जन कल्याणकारी योजना की शुरूआत: डा रंजू गीता
कोरोना काल में नीतीश ने आम जनता का रखा ख्याल: डा रंजू
सीतामढ़ी- पूर्व मंत्री सह समाज सुधार वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डा रंजू गीता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉक डाउन में आम जनता का हितों को ध्यान में रख कर योजनाएं की शुरूआत की। कोविड 19 से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाया गया। डा रंजू ने कहा कि इसका व्यापक असर हुआ,संक्रमित मरीजों की संख्या मे कमी भी आई। यह लॉक डाउन से ही संभव हुआ। उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव लोगों के जीविका पर न पडे, इसके लिए कई जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत भी की गई। नीतीश कुमार ने कोविड से किसी की निधन होने पर 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की। अनाथ हुए बच्चे बच्चियों के लिए बाल सहायता योजना की शुरूआत की है। वैसे बच्चे बच्चियों जिनके माता या पिता का देहांत हो गया है 18 वर्ष की आयु तक राज्य सरकार 1500 प्रतिमाह देगी। बच्चों के खाता खुलवा कर राशि हस्तांतरित करेगी। जिन बच्चों के अभिभावक नहीं होंगे उन बच्चों का देखभाल बालगृह के जिम्मे होगा। अनाथ हुई बच्चियों का नामांकन प्राथमिकता के आधार पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विघालय कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है कि कोई भूखा न रह सके। मजदूराें के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा और शहरी क्षेत्रों में शहरी रोजगार योजना से रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। सभी राशन कार्डधारकों को मई महीने में फ्री राशन उपलब्ध कराया गया है, वही सभी राशन कार्डधारियों को एक हजार की राशि उनके खाता में हस्तांतरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड आर्थिक सहायता के रूप में वर्ष 20-21में सरकार बिहार निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निबंधित लगभग 15 लाख श्रमिको को 446 करोड की राशि दी। हर श्रमिक को तीन हजार की राशि उनके खाते मे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल मे आम जनो का ख्याल रखा और उनके जीविका ख्याल रखा।
0 Comments