Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

घर मे रहे। yaas को हल्के में न लें । देखिये अंचलाधिकारी ने क्या की जनसाधारण से अपील । भोगेन्द्र यादव

घर मे रहे।  yaas को हल्के में न लें । देखिये अंचलाधिकारी ने क्या की जनसाधारण से अपील । भोगेन्द्र यादव




सीओ बाजपट्टी: माननीय जनप्रतिनिधिगण बाजपट्टी तथा जनता जनार्दन से सादर अपील है कि yaas तूफान के प्रभाव  पर अपने अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखेंगे ।मेरा अनुरोध है कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे। वैसी किसी वस्तु  तथा सुचालक समान नहीं छुए  जिसमे बिजली का प्रवाह होता हो,कोशिश करें कि घर के निचले हिस्से में सभी सदस्य  दूरी बना कर रहे।आपदा के समय हम सभी मिलकर   आने वाली किसी  भी समस्या से  मुकाबला  करने के लिए तैयार रहे। यही हमारे देश की खूबसूरती ईश्वर ने बक्शी है। यह जीवन उसी का है जो किसी का हो गया,तभी इस जीवन का  असली मतलब निकल पाएगा। वरना मनुष्य कुल में जन्म लेना कोई बड़ी बात नहीं है मनुष्य बनना बड़ी बात है।

Post a Comment

0 Comments