Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों मे अब चलेगा निरीक्षण ( छापामारी ) अभियान , शिक्षको की अनुपस्थिति पर रहेगी विभाग की पैनी नजर ,

सतर्क रहें शिक्षक



बिहार पटना। :–बिहार में आज यानी 16 अगस्त 2021 से सभी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ खुल चुका है ।


लेकिन बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ आ जाने के कारण विद्यालय16 अगस्त से नही खुल रहा है ।

लेकिन जिन जिलों में स्कूल खुल चुका है वैसे जिलो में विद्यालय के ससमय संचालन के लिए शिक्षा विभाग ने शख्त कदम उठाया है ।



 

बिहार के शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री महेंद्र कुमार ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है कि सभी जिला अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी अपने अपने जिलो में विद्यालय निरीक्षण के लिए टीम बनाकर विद्यालय का शत प्रतिशत जाँच कराए ।


इस सम्बंध में बिहार के सभी जिलों में निरीक्षण टीम सक्रिय हो चुकी है । निरीक्षण टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारि शामिल हैं ।


शिक्षा विभाग ने स्प्ष्ट निर्देश जारी किया है कि :–



 

1:– निरीक्षण टीम विधालयो में शिक्षको की उपस्थिति और शिक्षको के आगमन का समय का निरीक्षण करेगी ।


2 :–विद्यालय में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन की भी जांच करेगी


3:–बच्चों और शिक्षको द्वारा मास्क का उपयोग करने पर भी नजर रखी जाएगी



 

4:–मध्यान भोजन खाद्यान वितरण की भी जाँच की जाएगी ।


5 :–विद्यालय की वित्तीय स्थिति की भी जांच पड़ताल की जाएगी


इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण विद्यालय किया कार्यकलापों पर भी निरीक्षण टीम की नजर होगी ।


निरीक्षण के समय विद्यालय से अनुपस्थित रहे शिक्षको पर कड़ी करवाई करने की बात कही गई है ।

Post a Comment

0 Comments