*समाहरणालय, सीतामढ़ी
जिले के सभी कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।-----------------
समाहरणालय एवम एसआईटी सीतामढ़ी में डीएम-एसपी ने कर्मियों, अधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों को शराब का सेवन नही करने एवम दुसरो को भी शराब का सेवन नही करने के लिए प्रेरित करने की दिलाई शपथ।----*टॉल फ्री नंबर 15545 या 1800-345-6268 या जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 दे सकते है सूचना,होगी त्वरित करवाई-----जीविका दीदीया,आशा,आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, विकास मित्र घर-घर जाकर लोगो को करेगे जागरूक,----------------------------------
-" मैं निष्ठा पूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा क्योंकि शराब सेहत के लिए हानिकारक है ,साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा,उक्त संकल्प जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरण
0 Comments