मृतक को शराब के साथ किया गया था गिरफ्तार ।
सीतामढ़ी.शराब के साथ गिरफ्तार बसवरीया स्थित कमला गार्डेन निवासी विश्वनाथ चौधरी की मेहसौल ओपी पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी है.पुलिस आनन फानन में विश्वनाथ चौधरी को सदर अस्पताल ले गई.जहा चिकित्सकों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की.सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचकर पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे.एसपी हर किशोर राय सदर अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर रहे परिजनों व लोगों को शांत करवाने की कोशिश करते रहे. सदर अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे.मालूम हो कि सोमवार की शाम मेहसौल ओपी प्रभारी मो मोसीर अली के नेतृत्व में ओपी क्षेत्र के बसवरीया स्थित कमला गार्डेन निवासी विश्वनाथ चौधरी के घर में छापेमारी कर 18 बोतल देशी शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर शाम 4.30 बजे ओपी लाया गया था. मृतक पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस के कस्टडी में मारपीट के कारण पिता की मौत हो गया है.अधिक टार्चर के कारण उनकी मौत हुई है.उन्होने पुलिस पर सही समय पर इलाज नहीं कराने का भी आरोप लगाया है.वही पत्नी गायत्री देवी ने एसपी से ओपी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.बताया कि ओपी पुलिस के कारण ही पति की मौत हुई है.समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
मृतक के शव का तीन सदस्यीय चिकित्सक की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जायेगा.दोषीयो पर कड़ी कार्रवाई होगी.
हर किशोर राय
एसपी, सीतामढ़ी
( विज्ञापन : अब आपके शहर बाजपट्टी में भी स्टडी सेंटर)
सीतामढ़ी.शराब के साथ गिरफ्तार बसवरीया स्थित कमला गार्डेन निवासी विश्वनाथ चौधरी की मेहसौल ओपी पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी है.पुलिस आनन फानन में विश्वनाथ चौधरी को सदर अस्पताल ले गई.जहा चिकित्सकों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की.सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचकर पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे.एसपी हर किशोर राय सदर अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर रहे परिजनों व लोगों को शांत करवाने की कोशिश करते रहे. सदर अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे.मालूम हो कि सोमवार की शाम मेहसौल ओपी प्रभारी मो मोसीर अली के नेतृत्व में ओपी क्षेत्र के बसवरीया स्थित कमला गार्डेन निवासी विश्वनाथ चौधरी के घर में छापेमारी कर 18 बोतल देशी शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर शाम 4.30 बजे ओपी लाया गया था. मृतक पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस के कस्टडी में मारपीट के कारण पिता की मौत हो गया है.अधिक टार्चर के कारण उनकी मौत हुई है.उन्होने पुलिस पर सही समय पर इलाज नहीं कराने का भी आरोप लगाया है.वही पत्नी गायत्री देवी ने एसपी से ओपी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.बताया कि ओपी पुलिस के कारण ही पति की मौत हुई है.समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
मृतक के शव का तीन सदस्यीय चिकित्सक की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जायेगा.दोषीयो पर कड़ी कार्रवाई होगी.
हर किशोर राय
एसपी, सीतामढ़ी
0 Comments