Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#नानपुर_बोखरा बुधनगरा में चार लाख की चोरी

 



बोखड़ा:- नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव के वार्ड 9 में बीती रात बंद घर के  कमरे से चोरों ने ट्रंक एवं ब्रीफ केश को तोड़ कर कपड़ा व सोने चांदी के आभूषण समेत कुल चार लाख रुपये की समान की चोरी कर ली है।घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार,गृह स्वामी रवि चौधरी ने बताया की वह सपरिवार गुरुवार की रात लगभग नौ बजे अपनी पुरानी खपरैल घर से सौ मीटर दूर अपने नव निर्मित मकान में सोने चले गए।सुबह जब पुरानी मकान जहां समान सब रखे हैं वहां पहुँचने पर कमरा को जब खोला तो देखा कि खुला हुआ ट्रंक व ब्रीफ केश टूटा हुआ मिला जबकि उसमें रखे समान गायब पाया।बताया की चोरों ने बंद घर के छप्पर को काट कर कमरा में प्रवेश कर गया एवं घर में रखे ट्रंक एवं ब्रीफ केश को तोड़ कर उसमें रखे कपड़ा एवं सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली।बताया गया है,की गृह स्वामी रवि चौधरी की बहन अंजली कुमारी की शादी मई माह में होने वाली थी।शादी के लिए कपड़ा व जेवरात खरीद कर कुल देवता वाले कमरे में रखा गया था।ट्रंक से रवि के बहन अंजली व माँ रेणु देवी की  55 हजार रुपए का कपड़ा एवं ब्रीफ केश से झुमका, टीका व नथिया व कंगना समेत सोने व चांदी के आभूषण समेत चार लाख रुपए की समान की चोरी कर ली गई है।सूचना मिलते ही बोखड़ा पुलिस पिकेट में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच कर मामले की छानबीन की।समाचार लिखे जाने तक गृह स्वामी के द्वारा चोरी होने से संबंधित आवेदन नही दिया जा सका था।नानपुर थानाध्यक्ष राम बिनय पासवान ने बताया है, की घटना की सूचना मिली है।



बोखड़ा पुलिस पिकेट की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन की है।चोरों की गरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।इधर घटना की सूचना मिलते ही बुधनगरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि पिन्टू सिंह एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज भारती समेत अन्य लोगों ने पीड़ित गृह स्वामी से मिलकर सांत्वना दिया एवं स्थानीय प्रशासन से घटना में शामिल चोरों  को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।



Post a Comment

0 Comments