( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बाजपट्टी :: थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराढी में कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षक मोहम्मद बैग की मोटरसाइकिल सोमवार की दोपहर बाजपट्टी बीआरसी के सामने से चोरी हो गई. वह तकनीकी सहायता के लिए बीआरसी आए थे.
उनके ग्लैमर मोटरसाइकिल का नंबर बी आर 01 सी ई 5987 है. गौरतलब है कि बीआरसी और बाजपट्टी थाना आमने-सामने है. चोरों का इस कदर मनोबल बढ़ा हुआ है कि वह चोरी करते बाज नहीं आ रहे. इसको ले बाजपट्टी थाना में आवेदन दिया गया है और मदद की गुहार लगाई गई है.



0 Comments