Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हसनपुर बरहरवा से बाइक चोरी

 ( Prime News Reporter)


बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के हसनपुर बरहरवा वार्ड पंच निवासी संजूर ने अपने हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी को ले प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 10 नवंबर की है जब वह मदारीपुर बाजार से सब्जी लाने गया. मोटरसाइकिल साहू चाई दुकान के सामने लगी थी और वापस आया तो वहां से मोटरसाइकिल गायब था. काफी खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई. घटना का अनुसंधान एस आई पूजा कुमारी कर रही हैं.

Post a Comment

0 Comments