सीतामढ़ी : एनएच 104 में कुम्मा स्थित निर्माणाधीन दोनों पुल पर मंगलवार को गर्डर चढ़ाने का कार्य किया जाएगा. इस दौरान आठ मार्च से 17 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सीतामढ़ी जयनगर के 77 किमी बरियारपुर चौक सीतामढ़ी से 86+600 किमी कुम्मा तक वाहनों का परिचालन पूर्णरूपेण बंद रहेगा. छोटी गाड़ियों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर सीतामढ़ी के भूपभैरो कांटा चौक से बाजपट्टी होते हुए कुम्मा महारानी स्थान चौक से सुरसंड व बेला परिहार जाएगी. वहीं भारी वाहनों का परिचालन भूपभैरो कांटा चौक से पुपरी होते हुए सुरसंड व भिट्ठामोड़ जाएगी. एनएच के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पत्र प्रेषित कर इस आशय की सूचना डीएम को दे दी गयी है.
0 Comments