अगलगी में दो घर जला, लाखों की क्षति
बथनाहा प्रखंड मुख्यालय के समीप बथनाहा बाजार पर भीषण अगलगी में शनिवार की दोपहर स्थानीय निवासी राघवेंद्र प्रसाद सिंह एवं बबलू सिंह के दरवाजे पर स्थित दो घर जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर थाने द्वारा भेजी गई अग्निशमन दस्ता ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया था। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि इस अगलगी में एक ट्रैक्टर, दो साइकिल, तीन मवेशी, फर्नीचर एवं सखुआ व शीशम जैसी हजारों रुपए मुल्य की बेशकीमती लकड़ी जल गया। पीड़ित ने स्थानीय थाना एवं अंचल कार्यालय को आवेदन देकर राहत की मांग की है। अंचलाधिकारी गिन्नीलाल प्रसाद ने बताया कि हल्का कर्मचारी से जांचोपरांत विधिसम्मत सहयोग दिया जाएगा।
0 Comments