Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पटदौरा में माँ बेटी को पेड़ में फां$ सी लगाकर ह&त्या का बड़ा खुलासा


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के पटदौरा दक्षिणबाड़ी गाछी में 12 अगस्त को एक महिला एवं लड़की का शव मिला था. इसको लेकर स्थानीय थाना से थाना अध्यक्ष सुखविंदर नयन ने बड़ा खुलासा किया है-  उन्होंने हत्याकांड का उद्वेदन करते हुए बताया कि मृत महिला का नाम कविता देवी था वही छोटी बच्ची का नाम बिंदु कुमारी था. वह वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र श्यामपुर एरजी की रहने वाली थी. मृतिका के पति का नाम मुकेश सिंह है वहीं उसकी माता का नाम सुहागो देवी है. 

- अपने पति के अलावा कविता देवी का वैशाली के ही राजा पाकड़ निवासी हनुमान लाल सिंह के पुत्र संजीत कुमार के साथ 5 वर्षों से अवैध संबंध था. उन दोनों का संबंध एक मिस्ड कॉल के माध्यम से बना था जो आगे चलकर एक दूसरे की जरूरत में तब्दील हो गया. वे दोनों अक्सर बाहर होटल में मिला करते थे. घटना से एक दिन पूर्व 11 अगस्त को आरोपी संजीत कुमार कविता देवी एवं बिंदु कुमारी को लेकर सीतामढ़ी घूमने के बहाने लेकर आया. यहां उसने सीतामढ़ी घूमने के बाद बाजपट्टी टावर चौक पर रात के करीब 8:00 बजे पहुंचा. रास्ते में ही उसने कविता देवी एवं बिंदु कुमारी को समोसा में मिलाकर नशीला पदार्थ खिला दिया था. बाजपट्टी टावर चौक से शिवाईपट्टी के रास्ते पटदौरा के दक्षिणवरी गाछी में ले गया.

 


- जब रात देर हो गई. तो उसने कविता को कहा कि अपनी साड़ी खोलकर वहीं आराम करें. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसने उसी साड़ी से कविता देवी एवं बिंदु कुमारी की पेड़ में लटका कर हत्या कर दी. पुलिस ने संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

- आपको बता दें कि हत्यारा संजीत कुमार एक ट्रक ड्राइवर था हत्या के बाद वह फरार हो गया पुलिस ने उसे बड़ी चालाकी से समस्तीपुर के कल्याणपुर चौक से गिरफ्तार किया है।


-  संजीत कुमार की शादी बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव निवासी स्व रामश्रेठ दास की पुत्री नीलम देवी से है. इसलिए वह भाजप के पटदौरा अक्सर आया जाया करता था. उसकी अपनी पत्नी नीलम देवी से कविता देवी के कारण अक्सर कलह हुआ करता था इसलिए उसने कविता देवी एवं बिंदु कुमारी को रास्ते से हटा दिया. पूर्व में दर्ज प्राथमिक्की के आधार पर और अप्राथमिकी अभियुक्त संजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments