बाजपट्टी: सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के पटदौरा में वार्ड संख्या 2 एवं 3 में कई घरों में एक साथ चोरी हुई. चोरी में राकेश ठाकुर के घर से 35 हजार नकद एवं 15 हजार के गहने चुरा लिए गए. वही जितेंद्र मिश्र के घर से पच्चीस हजार नगद तथा मोबाइल एवं अन्य कागजातों को भी चोर ले गए. करण शाह के घर से आभूषण एवं कीमती वस्त्र तथा जरूरी के सामान को लेकर 15 हजार की चोरी हुई. वही शंभू साह के घर से साठ हजार नगद एवं दो मोबाइल तथा जरूरत के सामान एवं कागजात चोरों द्वारा ले जाया गया.
- ग्रामीणों की बात माने तो चोर आधा दर्जन से अधिक थे. सभी घरों में मुख्य द्वार के रास्ते से ही अंदर घुसे व चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं हुई. सुबह उठकर सभी ने देखा तो उनके घर चोरी हो चुकी थी पास के ही खेत में पेटी तथा कागजात चोरी के बाद फेंके गए हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना से पुअनि के एन यादव पहुंचे उन्होंने आसपास के क्षेत्रों की जांच पड़ताल की.



0 Comments