Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के मधुरापुर और बाजपट्टी में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख-

 बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के एक निजी शिक्षक राजेश कुमार के घर रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.



-  जिस समय आग लगी उस समय राजेश कुमार अपने परिवार के लोगों के साथ किसी मंदिर में गए हुए थे. उधर से आए तो उन्होंने आग लगा हुआ देखा. ईट का बना हुआ घर है व उसके ऊपर करकट है.


- उन्होंने बताया कि तीन लाख नगद रुपए टीवी फ्रिज आभूषण एवं अन्य जरूरी कागजातों के साथ लाखों की क्षति हुई है. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.


- घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी भोगेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आज रविवार है कल ऑफिस खुलने के बाद अगले पर कार्यवाही की जाएगी.



बाजपट्टी : बाजपट्टी गोट निवासी रामबाबू सिंह के घर शनिवार की देर रात करीब 12:00 बजे आग लग गई. घटना के समय उसमें मौजूद है दो भैंस एवं दो बैल में से एक भैंस बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके अलावा कपड़े राशन सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. घटनास्थल पर सी ओ भोगेंद्र यादव एवं मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह भी पहुंचे. जिन्होंने पीड़ित को सांत्वना दें. वही मुखिया प्रतिनिधि ने अंचलाधिकारी से उचित कार्यवाही के साथ पीड़ित के लिए जो उचित हो ऐसा किया जाए निवेदन किया.



Post a Comment

0 Comments