Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को बताया




सीतामढ़ी : बाजपट्टी : शनिवार को म वि मधुबन बाजपट्टी सीतामढ़ी बिहार में प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में #मुख्यमंत्रीसुरक्षितशनिवारकार्यक्रम "राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया" ।जिसमे बच्चों को आग लगने के कारण और उससे बचाव करने के तरीके बताए गए।बिजली के खुले तार से साट सर्किट से आग लगने का खतरा बना रहता है। गैस चूल्हा खुला रहने से भी आग लगने की संभावना रहती है। धूनी जलाकर छोड़ देने से भी आग लगने की संभावना रहती है।आग से बचाव     जब कहीं भी आग लग जाय तो तुरंत 101नंबर पर कॉल कर  सूचना दे,चेतावनी घंटी बजा दे,लिफ्ट का प्रयोग ना करें,अग्नि शामक का प्रयोग करें, बालू,पानी, और गीले कपड़े का प्रयोग करें,लेकिन बिजली से आग लगने पर गीले कपड़े का प्रयोग ना करें अग्नि शामक  का प्रयोग करें।शरीर मे आग लगने पर रुक कर लेट जाएं, और उलट पलट करते रहें जिसे आग को आक्सीजन मिलना बंद हो जायेगा और आग बुत जायेगा। ऐसा हम लोग करेगे और समाज को जागरूक करें।इधर राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में सड़क किनारे बाए तरफ से चलने ,इसके नियम का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।मौके पर उपस्थित शिक्षक विकाश कुमार अल्तमस बहाव खान सुरेंद्र प्रसाद साह क्षमा कुमारी पाल सुनीता कुमारी सीरत जहां आरती कुमारी विभा कुमारी शबनम कुमारी मौजूद थे।




Post a Comment

0 Comments