बाजपट्टी प्रखंड प्रमुख अफजल आलम उप प्रमुख सुधीर कुंवर ने किया सीतामढ़ी जिला टाॅपर बनें रवि कुमार और नफीस़ वारसी को सम्मानित-
अफजल आलम ने सम्मानित करते हुए छात्रों से कहा की हम लोग हमेशा आप लोगों के साथ खड़े हैं जब भी कभी भी हम से कोई जरुरत हो तुरंत मुझे फोन किजिए या फिर हमारे चैंबर में आकर के मिलिए आप लोगों की जो भी समस्या होगी उसका निदान तुरंत किया जाएगा और आगे भी इसी तरह़ से अपने पढा़ई पर ध्यान दिजिए और कोशिश किजिए की अगली मर्तबा जिला टाॅपर नहीं बिहार टाॅपर बन ने का जिस से की अपने गांव का अपने पंचायत का मां बाप का नाम रौशन हो। आप दोनों के इस कामयाबी पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है हमारी जो प्राथमिकता है शिक्षा,हेल्थ बेहतर हो हमारी वह कोशिश अब धीरे धीरे कामयाब हो रही है
अफजल आलम
प्रखंड प्रमुख बाजपट्टी
बाजपट्टी: सीतामढ़ी जिला में मैट्रिक की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बाजपट्टी के रवि कुमार ने 473 अंक लाकर पूरे जिला में अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. इनके पिता विश्वनाथ चौधरी पुणे में रहकर अपनी आजीविका चलाने के लिए पान की दुकान चलाते हैं. वही माता रंजू देवी गृहिणी है बात के क्रम में रवि ने बताया कि वह अपने माता-पिता एवं गुरुओं को अपने प्रेरणा स्रोत मानते हैं. जबकि इस मुकाम के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. भविष्य में वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं इसके लिए गणित की पढ़ाई करेंगे आगे मैट्रिक की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने एमपी हाई स्कूल सीतामढ़ी से अपना फॉर्म भरा था जबकि अपनी शिक्षा दीक्षा भासर स्थिति संस्कार भारती हाई स्कूल से प्राप्त की थी. इसको लेकर पूरे पंचायत में खुशी का माहौल है.
वहीं दूसरी तरफ बाजपट्टी के सरकारी शिक्षक मो तनवीर के पुत्र नफीस वारसी ने 469 अंक लाकर अपना और पूरे परिवार का जिला में नाम रोशन किया है. नफीस ने बताया कि वह भविष्य में आईआईटी करना चाहते हैं. इसके बाद यूपीएससी को अपना लक्ष्य बनाकर रखा है. बचपन से ही सभी वर्गों में वह प्रथम स्थान प्राप्त करते आया है. उनके पिता ने बताया कि यह उनका होनहार पुत्र है और भविष्य में भी वह अपने सपनों को पूरा करेगा.



0 Comments