थाना क्षेत्र के टकाैर गांव में टेंपो की ठोकर से जख्मी एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी है.घटना 20 मार्च की बतायी जाती है. मृतक की पहचान गाढ़ा गांव के रघुनाथ राय उर्फ नथुनी राय के रूप में की गयी है.मृतक का शव मंगलवार को गाढ़ा पहुॅचते हीं मृतक के परिवार में मातम छा गया.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.शव आते हीं रून्नीसैदपुर थाना को इसकी सूचना दी गयी.पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया.मामले को लेकर मृतक की पत्नी सहोगिया देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन देकर पति की मृत्यु एक टेम्पू चालक के द्वारा जानबूझ कर ठोकर मार दिये जाने के कारण हो जाने का आरोप लगाया है.कहा है कि उसके पति रघुनाथ राय विगत 20 मार्च को टकौर गांव में घोघन महतो के घर के समीप सङक किनारे खङे होकर श्रीराम दास से बात कर रहे थे इसी बीच टेम्पू नंबर बी आर 0पी ई 6741 के चालक धनुषी गांव के मन टोला निवासी चूल्हाई दास के पुत्र रूपनरायण दास ने जानबूझकर जान से मारने के प्रयास करते हुये टेम्पू से ठोकर मार दिया.जिससे वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गये और इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी है.

0 Comments