Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ग्यारह दिवसीय श्री राम महायज्ञ के शुरुआत- बेलसंड

 बेलसंड---नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पांच अंतर्गत पछियारी मठ में  शुरू होने वाले  राम लक्ष्मण सीता के नव निर्मित मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर  बुधवार से शुरू होने वाले ग्यारह दिवसीय श्री राम महायज्ञ के शुरुआत


 के लिए 251 कुवारी कन्यायों ने चंदौली बागमती नदी से जल भरकर  यज्ञ स्थल पर पहुँची जहां वृन्दावन धाम से  पहुँचे आचार्य पंडित राहुल शास्त्री व पंडित मयंक शास्त्री द्वारा महायग की शुरूआत की गई यजमान के रूप में  नगर पंचायत के वार्ड 9 के पार्षद हेमा देवी व उनके पति हरीशंकर झा है वही महायज्ञ को सफल बनाने में  सोगा रथ सहनी,मनोज सिंह गुंजन झा,श्याम सहनी,छोटू यादव,सूरज यादव,रौशन भंडारी,राजेन्द्र सहनी,गुड्डू साह,गुलमोहम्मद,मो दुखा ,सत्या यादव, छोटु सहनी सहित पंकज पासवान दिन रात मेहनत कर रहे है।



Post a Comment

0 Comments