Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिहार प्रदेश के अध्यक्ष बने शशि रंजन सुमन एवं सचिव बने जितेंद्र कुमार सुधांशु- प्रारंभिक शिक्षक कल्याण मंच




 प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पद पर शशि रंजन सुमन एवं सचिव पद पर जितेंद्र कुमार सुधांशु  के चयन होने पर प्रखंड  के शिक्षक नेताओ ने उन्हें बधाई दिया । सुकेश कुमार  मो एजाज अहमद , तनवीर अहमद , जय प्रकाश कुमार ,  मो जमशेद आलम ,  अवधेश कुमार , जितेंद्र कुमार सिंह , अनिल शर्मा , शत्रुघ्न कुमार सिंह , उदय राय , मो अब्दुल्लाह , मुकेश कुमार, राज कुमार , विकाश अंशु , सुरेंद्र कुमार , रजनीकांत कुमार , राहुल राज,  रेखा कुमारी , अर्चना कुमारी , रीता कुमारी , सुलेखा कुमारी , मेनका कुमारी , अनवारुल हक , जियाउल हसन , जय किशोर भगत , मो आफताब  कहा कि श्री सुमन के 17 वर्षो से शिक्षक संगठन के रूप में किए गए सराहनीय कार्यो का ही देन है कि आज संघ के गठन में बड़ी जिम्मेवारी मिली है । आशा है उनके कुशल नेतृत्व संघ बिहार के शिक्षकों के कल्याणार्थ कार्य करेगी ।




Post a Comment

0 Comments