Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#देवघर #devghar #deoghar_ropeway_accident two dead . दो की मौत

 देवघर रोपवे हादसा: 2 महिलाओं की मौत, 50 पर्यटक 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे; हेलिकॉप्टर से भी बचाना मुश्किल




देवघर में रविवार शाम रोपवे हादसा हो गया। इसमें 2 पर्यटकों की मौत हो चुकी है तो करीब 50 लोग 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर के जरिए बचाने की कोशिश हो रही है।



देवघर में रविवार शाम हुए रोपवे हादसे में जहां 2 महिलाओं की जान चली गई तो करीब 50 पर्यटक अब भी 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद करीब 20 घंटे बाद भी इन्हें उतारा नहीं जा सका है। एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर को भी रेस्क्यू मिशन पर लगाया गया है लेकिन तारों की वजह से इन्हें हेलिकॉप्टर को ट्रॉलियों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। लोगों तक ना खाना पहुंच जा रहा है और ना ही पानी। नीचे अब परिजनों का सब्र भी जवाब देने लगा है।



रविवार शाम देवघर से 22 किमी दूर त्रिकूट पहाड़ पर बड़ा हादसा हो गया। रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक रोपवे पर सवार होकर रोमांच का आनंद ले रहे थे। तभी तार टूटने से एक ट्रॉली नीचे गिर पड़ा। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक पर्यटक घायल हो गए। रेस्क्यू कर लाए गए 7 घायलों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनमें से एक बच्चे और महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 12 ट्रॉलियों में करीब 50 लोग ऊपर ही लटके रह गए।



Post a Comment

0 Comments