Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन की माँग1962से ही लगातार उठ रही है

 



प्रेस विज्ञप्ति---भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन की माँग---भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन की माँग1962से ही लगातार उठ रही है, दिल्ली प्रदेश के तत्कालीन अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दीपचंद यादव जी के नेतृत्व में सप्रू हाउस में बड़ी सभा करके माँग की गई थी, तबसे लगातार माँग की जा रही है, युवा यादव महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बर्तमान राष्ट्रीय महासचिव श्री दिनेश यादव के नेतृत्व में पिछले बर्ष35लाख पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जा चुका है, कई दलों के नेताओं ने भी संसद और संसद के बाहर इस माँग को उठाया है पर केंद्र की सरकार चुप है, इस बार हरियाणा के खेड़की दौला से अहीर रेजिमेंट गठन की माँग को लेकर पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है, संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमवीर चक्र विजेता श्री योगेंद्र यादव के नेतृत्व में पूरे देश में आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जा रही है और इसी क्रम में अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा, संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा और यादव संगठनों ने उनका समर्थन किया है और कार्यक्रम कर रहा है, श्री योगेंद्र यादव इसी माँग को लेकर बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, उनका दो जगहों पर स्वागत और संबोधन होगा,11जून2022को पूर्णिया जिला के टाउन हॉल में और12जून2022को हाजीपुर के गाँधी आश्रम में, इस कार्यक्रम की बृहत तैयारी चल रही है, जगह जगह स्वागत और संबोधन भी होगा इस आशय की जानकारी श्यामनंदन कुमार यादव, अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा बिहार ने दिया है,




Post a Comment

0 Comments