Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

# नूपुर_शर्मा। बीच बाजार चली चाकू।सीतामढ़ी का नानपुर बना उदयपुर।

 नानपुर:   थाना क्षेत्र के नानपुर गांव में पान खाने आए युवक को चाकू से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना बीते 15 जूलाई का है। इस संदर्भ में बहेड़ा जाहिदपुर गांव निवासी आशिष कुमार झा ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। 



दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि नानपुर गांव के गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी,मो नेहाल, मो हेलाल,मो बेलाल सहित पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में आशिष कुमार के द्वारा बताया गया है कि मेरा भाई अंकित कुमार पान खाने नानपुर गया था। इस दौरान उक्त सभी लोग मेरे भाई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ा। मना करने पर गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर सभी युवक चाकू से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। लोगों के सहयोग से जख्मी अंकित को नानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा रेफर किया गया। जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। 



वहीं डीएसपी बिनोद कुमार, इन्स्पेक्टर शशिभूषण सिंह, पुअनि विजय राम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी व मो नेहाल सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



( विज्ञापन : सत्र 2022 - 24 और 21-22 का दूसरा साल का एडमिशन प्रारंभ है)

Post a Comment

0 Comments