Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नीतीश - लालु - तेजस्वी की सरकार बनी -

 



पटना. बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है मंगलवार की सुबह से जारी सियासी हलचल के बीच किसी भी वक्त इस बात की औपचारिक ऐलान की संभावना जताई जा रही थी.इस बीच जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक दोनों दोनों का अलगाव हो गया है. सीएम नीतीश कुमार शाम 4 बजे बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.



इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के विधायकों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है, इसके लिए आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग हर मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे और 2020 में जो वादा हमने लोगों से पूरा किया था उसे पूरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव अपने विधायकों का समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंपेंगे जिसके बाद बिहार में औपचारिक रूप से नई सरकार के गठन का ऐलान किया जा सकता है.


{ विज्ञापन ; 15 august तक मात्र 1500 में होस्टल में रखे अपने बच्चों को}


#biharsiyasat

#nitishtejaswisarkar

#biharpolitics

#nitishkumar

#jdu

#mahagathbnadhan

Post a Comment

0 Comments