सड़क हादसा में मौत , आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घंटो जाम में फंसे लोग, जिला प्रशासन कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल
बथनाहा - प्रखंड क्षेत्र के एन एच सतहत्तर नयका चौक कमलदह पर सड़क दुर्घटना में एक स्कूटर सवार की मौत हो गई। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के कमलदह गांव के वार्ड नं 4 निवासी मो सत्तार खां के पुत्र जन्नत खान ( 34 वर्ष ) के रुप में की गई । जिसको लेकर स्वजनों व ग्रामीणों ने आक्रोशित हो कर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बथनाहा अजीत कुमार प्रसाद , अंचलाधिकारी बथनाहा गिन्नी लाल प्रसाद बथनाहा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह , ओपी प्रभारी मेहसौल गौरीशंकर बैठा सहित पुलिस बलों प्रदर्शन कर रहे भीड़ को शांत कराया। वहीं पर एसडीएम सीतामढ़ी राकेश कुमार के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बथनाहा अजीत कुमार प्रसाद ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000/- की नगद राशि स्वजनों को दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया।
घंटों रहा सड़क जाम
आक्रोशित भीड़ ने लगभग दो घंटों तक सड़क जाम रखा। जिससे आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
0 Comments