Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मेम और बच्चे के वायरल वीडियो के मैम और स्कूल का पता चल गया...

 मैम नहीं मानी तो मासूम बच्चे ने

किया किस, वायरल वीडियो को

खूब लोग कर रहे पसंद, जानिए कौन है वो टीचर....



वायरल वीडियो के टीचर और स्कूल
का मिल गया पता- 


मैम नहीं मानी तो मासूम बच्चे ने किया किस, वायरल

वीडियो को खूब लोग कर रहे पसंद, जानिए कौन है वो

टीचर....



कहते हैं ना टीचर और एक स्टूडेंट का रिश्ता बहुत ही सुन्दर और

अनोखा होता हैं। छात्र जो जीवन में आगे चलकर किसी भी पद

को हासिल करता है तो वह अपने शिक्षक के द्वारा दी गई शिक्षा

की वजह से यह करता है। शिक्षक यानी गुरु जिसको हम ईश्वर

से भी बढ़कर समझते आए हैं। क्योंकि शिक्षक ही हमें सही और

गलत के निर्णय लेने के लिए उचित शिक्षा प्रदान करता है।


मैम नहीं मानी तो मासूम बच्चे ने किया किस , वायरल वीडियो को खूब लोग कर रहे पसंद, जानिए कौन है वो टीचर....


( विज्ञापन : पक्का मकान , 24 घण्टे सप्लाय पानी व बिजली सुविधा के साथ । शुद्ध शाकाहारी भोजन , दो बार ट्यूशन, सीबीएसई स्कूल के होस्टल की फी मात्र 2500 । आज ही अपने बिगड़े से बिगड़े बच्चों का एडमिशन कराएं । सुधार की गारंटी के साथ कॉल कीजिए - 9934145281)


सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमे एक टीचर ( मैडम) अपने LKG के छोटे से बच्चे को डांट रही हैं 


“कह रही है तुम बदमाशी करते हो, हम गुस्सा हैं तुमसे, जवाब में बच्चे ने कहा कि नही करेगे मैम अब नही करेगे जब मैडम नही मनी तो बच्चे ने गाल पर किस किया । ”


मैडम फिर भी नही तो बच्चा रो रो कर मनाने लगा , फिर हाथो में हाथो रख कर प्रोमिस करने लगा , अब बदमासी नही करेगे, फिर मैम ने एक बड़ा सा किस मांगा।


इलाहाबाद के रहनी वाली हैं

जो टीचर वीडियो में नज़र आ रही हैं , उनका नाम विशाखा त्रिपाठी हैं इलाहाबाद के रहनी वाली हैं। उन्होने एक चैनल से बात चीत में कहा कि स्टूडेंट जो होते है वो हमारे बच्चे की तरह होते हैं , उनकी हम मां हैं।


कहा का हैं स्कूल ?

भी तरह के लोग इस वीडियो को अलग अलग जगह का बता रहे हैं , कुछ लोगो का कहना है कि ये वीडियो बिहार के छपरा का हैं , जबकि ये वीडियो सेख आनंद धाम जयपुरिया पब्लिक स्कूल इलाहाबाद का हैं ।



Post a Comment

0 Comments